प्रकृति
प्रकृति की है कुछ ऐसी नीति
जो भा जाए
तो अपनी जीवनी बन जाए मीठी।
उसके अनुसार चले
तो सारे दुःख टले
और मशीन रूपी शरीर रहे भले।
प्रकृति की वजह से है हम
पर जाते है उसके विरुद्ध हम
अपनी कुछ पल की ख़ुशी के लिए
प्रकृति की जान लेते है हम।
याद रखना ,
प्रकृति की महिमा है अपरंपार
वो कर देती सारे जीवो का उद्धार ।
~फोरम शाह
No comments :
Post a Comment